Home प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नॉएडा में अतिक्रमण पर अधिकारी मौन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

ग्रेटर नॉएडा में अतिक्रमण पर अधिकारी मौन

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा का सबसे बड़ा और सुन्दर वैनिश मोल के सामने हो रहे अतिक्रमण पर अधिकारी अभी ध्यान नही दे रहे या बाद में एक विकराल रूप लेने का इन्तज़ार कर रहे हैं
मोल के सामने अवेध होटल बना कर और बॉस बल्ली से क़ब्ज़ा कर रखा हैं ,
एक टायर पंचर वाले ने HP के पम्प के सामने लाइट का अवेध केबल से प्रयोग कर हवा का compresser चला रहा हैं
मेन रोड से जो चौराहा रेडिसन ब्लू और मोल की तरफ़ है उस चौराहे पर एक पंचर वाले ने अपना पूरा इंजन आदि लगाया हुआ है जिस को अतिक्रमण वाले आने के बाद भी हटाने में असमर्थ नज़र आते हैं कारण क्या हैं कहना असम्भव हैं
आने जाने वाले वहनो को असुविधा होती हैं अतः हम प्राधिकरण के सम्मानित अधिकारी श्री कौशिक जी से अनुरोध करते है कि इस जगह से अतिक्रमण हटवाने का कार्य कराने की कृपा करें

See also  जिला प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से दूसरे दिन 500 घरेलू सहायको, हाउसकीपिंग स्टाफ को लगाई गई मुफ्त वेक्सीन।
Share
Related Articles