ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नॉएडा में बिसरख पुलिस ने आज को चेकिंग के दौरान 7800 रुपये के नकली नोटों के साथ सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। जांच में पता लगा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज हैं।
बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीम बुधवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश जाली नोट को खपाने के लिए क्षेत्र में आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने सुदामापुरी पुलिया के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने सुनील निवासी अजैनपुर हुसैनपुर थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर, हरसू, सूरज, पुनीत, आकाश, हर्ष और राजू को गिरफ्तार किया। इनमें से सात आरोपी दिल्ली हर्ष विहार के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, दो चाकू, लूट की एक बाइक, 7800 रुपये जाली नोट बरामद हुए हैं।