ग्रेटर नोएडा का दादरी थाना क्षेत्र समय गोलिओं की आवाज से गूंज उठा जब पुलिस और बदमाशों के बीच दादरी के म्यू सेक्टर में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंदर बुलंदशहर निवासी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। दादरी पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि जितेंदर पर लूट हत्या व चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा था और इसपर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस और एक मोटरसाईकिल बरामद की है। वही पुलिस फरार जितेंदर के साथी को पकड़ने के लिए कोम्बिंग कर रही है।
ग्रेटर नॉएडा में मुठभेड़ के बाद घायल 25 हजार का इनामी बदमाश जितेंदर गिरफ्तार
एनकाउंटर के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले आईपीएस अधिकारी डॉ. अजय पाल शर्मा के जिले में आते ही बदमाशों के अंदर खौप बैठता जा रहा है। उसकी बजह है सिर्फ एनकाउंटर। बीते 48 घंटे के अंदर जिले की पुलिस ने तीन एनकाउंटर कर तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें, कि आज ग्रेटर नॉएडा पुलिस से साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंदर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए नॉएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो दादरी थाना क्षेत्र के म्यू सेक्टर में चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखे जिन्हे पुलिस ने रोका तो भागने लगे पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शरू कर। दिया पुलिस की जबावी फायरिंग में एक जितेंदर नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई। जाँच में पता चला कि जितेंदर मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। और यहां ग्रेटर नॉएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला में रह रहा है। वही पुलिस ने पास से एक देसी रिवॉल्वर, कारतूस और एक मोटरसाईकिल बरामद की है। साथ ही फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। वही पुलिस ने बताया कि ये जनवरी से इस जिले से वांछित चल रहा था। और इसपर लूट, चोरी और हत्या के अभियोग पंजीकृत है।
वही डॉक्टरों की माने तो ग्रेटर नॉएडा दादरी पुलिस द्वारा एक जितेंदर नाम के व्यक्ति को भर्ती कराया गया जिसके पैर में गोली लगी हुई थी। फिलहाल घायल की हालत नार्मल है और इलाज किया जा रहा है।