Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर में चिति गाँव में चली गोलिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर में चिति गाँव में चली गोलिया

Share
Share
–ग्रेटर नॉएडा के थाना दनकौर में आपसी झगडे में 3 को गोली लगने वालो समेत 8 लोग घायल
ग्रेटर नॉएडा के थाना दनकौर इलाके के  चिति गाँव मे 2 पक्षों में में खुनी संघर्ष हो गया जिसे में ३ लोगो को गोली लगी और कई लोग लाठी डंडे की चोट से घायल हो गए इस पुरे मामले में चरण उम्र 50 वर्ष उसकी पत्नी नाम राजेश और उसके बेटे को गोली लगी और 5 लोग घायल हो गए जिसे में कई की हालत गंभीर बानी हुई है जैसे हे पुलिस को इस पुरे घटना की जानकारी हुई पुलिस घटना िस्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों के घायलों को 2 अलग अलग हस्पतालो में भर्ती कराया। पलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज करके मामले की जांच में जुट गयी है।  ये घायल   और गोली  चलने से हुए है इस पुरे मामले में 1 पक्ष के 3 लोगो को गोली लगयी और दूसरे पक्ष के भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है इसमें कई लोगो को icu में भर्ती कराया गया है

New Registered Domains

See also  दिल्ली में बुजुर्ग व महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित नहीं, पढ़िए पुलिस में कितने आपराधिक मामले दर्ज
Share
Related Articles