ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी के एक विदेशी छात्र का दिल देल्हा देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में यूनिवर्सिटी के कुछ बाउंसर और सिक्योरिटी के लोग विदेशी छात्र को बड़ी बेहरमी से उसके बाल पकड़ कर और कुछ लोग उसके टांगो को उठा कर ले जा रहे है। एक स्टूडेंट के साथ इस तरह का अमानवीय हरकत करने वालो के खिलाफ अभी तक शारदा यूनिवर्सिटी के तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। आप को बता दे की ये वीडियो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है जब हमने यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट से बात की तो पता चला की जिसके साथ ये बेरहमी की गयी है उसका नाम अहमद है और सऊदी अरब का रहने वाला है। छात्रों ने बता की इस कुछ दिन पहले अहमद को बुरी तरीके से पिटा गया था। जब यूनिवर्सिटी से हमने बात की तो उनका कहना था की स्टूडेंट ने नशा किया हुआ था और स्टूडेंट के साथ को बेरहमी नहीं की गयी है और हम इस पुरे मामले में जांच कर रहे है लेकिन ये बड़ा सवाल उठता है की अगर कोई स्टूडेंट नशे में था भी तो क्या उसके साथ इस तरह का वेवहार किया जायेग। शारदा यूनिवर्सिटी में कई बार इस तरह के घटनो को देखने को मिला है लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन टस से मस नहीं होता है