आखिरकार आज टिड्डा दल ग्रेटर नोएडा पहुच ही गया ।हरियाणा की तरफ से यमुना को पार करते हुए टिड्डा दल ने गौतम बुद्ध नगर में प्रवेश किया ।सबसे पहले टिड्डा दल ने दनकौर क्षेत्र में प्रवेश किया।अट्टा गुजरान गांव होते हुए दनकौर कस्बे में भी पहुच गया ।लाखो की संख्या में टिड्डों को देखकर लोगो ने अपने घरों के दरवाजों को भी बन्द कर लिया ।जबकि कुछ लोग ऊपर उड़ रहे टिड्डा की वीडियो बनाते हुए नज़र आये ।लेकिन इन टिड्डों ने सबसे ज़्यादा परेसानी किसानों की बड़ाई ।सब्जी व ज्वार की खेती को इन्होंने सबसे ज़्यादा नुकसान पहुचने की आशंका थी लेकिन गनीमत ये रही कि हवा तेज़ होने के कारण ये हवा में ही उड़ते हुए आगे की तरफ बढ़ गया ।दनकौर के रिलखा, मिर्ज़ापुर, रामपुर, धनोरी के बाद भट्टा परसौल,आछेपुर होते हुए रबूपुरा के बाद बुलन्दशहर जनपद में चला गया ।फिलहाल टिड्डा दल के जनपद से जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली ।