Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में अब तक का सबसे महंगा कमर्शियल प्लॉट बिका, पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यरियल एस्टेट

ग्रेटर नोएडा में अब तक का सबसे महंगा कमर्शियल प्लॉट बिका, पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक लाख रुपए प्रति वर्ग मीटर से अधिक दर से कमर्शियल प्लॉट बिके हैं। ग्रेटर नोएडा की कमर्शियल स्कीम के सेक्टर पी -4 और डेल्टा 2 स्थित प्लॉटों के लिए रिजर्व प्राइस से 200 फीसदी से भी अधिक दर पर बिड लगाई गई है। अब इन जगहों पर शॉपिंग कंपलेक्स बन सकेंगे, जिससे आसपास रहने वालों को दैनिक जरूरत के सामान के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

व्यवसायिक प्लॉट की सबसे अधिक बोली लगने से एक और उपलब्धि भी ग्रेटर नोएडा के नाम जुड़ गई है। प्राधिकरण के वाणिज्यिक सेल ने बीते माह दो एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) वाले पांच वाणिज्यिक भूखंडों की योजना निकाली थी। एसबीआई ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन मांगे गए थे। इन भूखंडों की ऑनलाइन बिड खोली गई, जिसमें से 4 भूखंड आवंटित किए गए। एक-एक भूखंड सेक्टर डेल्टा टू व सेक्टर 36 में और दो भूखंड सेक्टर पी-फोर में स्थित हैं ‌‌। प्राधिकरण ने इन चारों भूखंडों के लिए रिजर्व प्राइस तय कर दी थी। बिड में सर्वाधिक कीमत लगाने वालों आवेदकों को यह प्लॉट आवंटित किए गए। सेक्टर पी-4 स्थित 3132 वर्ग मीटर का भूखंड 234 फीसदी अधिक कीमत पर बिका है। इसी तरह डेल्टा टू स्थित 1200 वर्ग मीटर का प्लॉट 227 फीसदी अधिक दर पर बिका है। इन 4 भूखंडों के जरिए प्राधिकरण ने 9841 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है। रिजर्व प्राइस के आधार पर इन चारों भूखंडों की कीमत 43.77 करोड़ रुपए तय की गई थी, लेकिन रिजर्व प्राइस से अधिक बिड लगने पर 82.45 करोड़ रुपए मिलेंगे। अब प्राधिकरण इन आवेदकों को आवंटन राशि जमा करते आवंटन पत्र जारी कर देगा। सफल आवेदकों को 60 दिन के भीतर कुल कीमत की 50 फीसदी रकम जमा कराने होंगे। उसके बाद सफल आवेदक अपने भूखंड की लीज डीड करा सकेंगे और पजेशन लेकर इन भूखंडों पर शॉपिंग कांप्लेक्स बना सकेंगे। इससे आसपास के निवासियों को बहुत सुविधा हो जाएगी । अपनी जरूरत के सामान उन्हें घर के आस-पास मिल सकेंगे। सीईओ नरेंद्र भूषण ने वाणिज्यिक सेल से इन भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरी कर पजेशन देने के निर्देश दिए हैं।

—————————

See also  पाकिस्तान की बदहाल जेल में भारतीय कैदी की मौत, अब रिहा करेगा 199 मछुआरे

प्लॉट साइज सेक्टर रिजर्व प्राइस बिड रेट फीसदी

1200 डेल्टा 2 5.54 12.59 227

2356 36 10.42 10.63 102

3132 पी-4 13.85 32.43 234

3153 पी-4 13.95 26.79 192

———

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...