Home अपराध ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर से हथियार के बल पर कार लूटी।
अपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर से हथियार के बल पर कार लूटी।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में मिगसन हाउसिंग सोसायटी के पास गोल चक्कर पर इंजीनियर को निशाना बनाया गया है। उसे गन प्वाइंट पर लेकर ब्रेजा कार लूट ली। कार में बैठीं इंजीनियर की पत्नी और बेटी को भी करीब 200 मीटर तक बदमाश ले गए। बाद में पत्नी और बच्ची को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर मौजूद है। पुलिस बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक निशांत शहर की ओप्पो मोबाइल कंपनी में इंजीनियर हैं। वह ओमैक्स पाम ग्रीन सोसायटी में रहते हैं। को पत्नी और बेटी के साथ ब्रेजा कार से मार्केट में सामान लेने आए थे। मिगसन हाउसिंग सोसायटी के पास गोल चक्कर पर सब्जी खरीदने लगे। सब्जी लेकर जब कार के पास वापस लौटे तो लुटेरों ने उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया। उनकी ब्रेजा कार की चाबी छीनी और कार लेकर फरार हो गए। कार में निशांत की पत्नी और बच्ची भी बैठे हुए थे। बदमाशों ने उन दोनों को करीब 200 मीटर दूर सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गए। निशांत ने फोन करके पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पीड़ित की पत्नी को सकुशल घर भेज दिया गया है। पीड़ित थाना परिसर पर मौजूद है, जांच करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का अनावरण करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा।

See also  खुर्जा में मूकबधिर किशोरी से हैवानियत, रेप के बाद हुई थी गर्भवती, आरोपित गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...