ग्रेटर नोएडा-8 साल की मासूम बच्ची से रेप की वारदात। पड़ोस के ही नाबालिग युवक पर है रेप का आरोप लगा है। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा दिया है। जारचा थाना क्षेत्र के छोलस की मढैया गांव का मामला। जारचा में दुष्कर्म पीड़िता बच्ची का मेडिकल करने से जिला अस्पताल का इंकार। पहले बच्ची को दादरी से जिला अस्पताल भेजा गया। भंगेल जाने का कहकर मेडिकल करने से डाक्टरों ने मना किया।