Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बनेंगे वेंडर मार्केट, गायब होगी रेहड़ पटरी की टेंशन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में बनेंगे वेंडर मार्केट, गायब होगी रेहड़ पटरी की टेंशन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वेंडर मार्केट बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया है। सेक्टर बीटा-1 व 2, अल्फा-2, डेल्टा-2 एवं सेक्टर 36 में वेंडर मार्केट बनेंगे। इसके लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। अगले 2 महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी करके काम शुरू कराने की तैयारी है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 17 विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए हैं। इन कार्यों में 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आगामी 2 महीने में टेंडर प्रक्रिया को पूरी कर देगा। इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। परियोजना विभाग की ओर से टेंडर जारी किए गए हैं। सेक्टर बीटा-1 व 2, अल्फा-2, डेल्टा-2 एवं सेक्टर 36 में वेंडर मार्केट/किसान मार्केट बनेंगे। इस काम में करीब 1.61 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वेंडर मार्केट बनने से सेक्टरों में एक ही जगह ठेली पटरी खड़ी हो सकेंगी। इससे अतिक्रमण नहीं होगा और लोगों को किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होगी।

ओपन जिम के लिए बनेंगे प्लैटफॉर्म

प्राधिकरण पुराने टी गार्ड को निकालकर नए ट्री गार्ड लगवाएगा। उद्यान विभाग इन कामों को कराएगा। सेक्टर-10 में बने 1950 किफायती मकानों की सोसाइटी की चारदीवारी का काम कराया जाएगा। सेक्टर जू, म्यू, ओमिक्रान, पी-3 व4,  स्वर्ण नगरी, पाई1 एवं ओमेगा 1 में ओपन जिम लगाने के लिए प्लैटफॉर्म बनाया जाएगा। सम्राट मिहिर भोज पार्क में सिविल कार्य कराए जाएंगे।

आरसीसी ड्रेन का बचा हुआ काम पूरा होगा

धूम मानिकपुर में आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। सेक्टर ईकोटेक 2 में ड्रेन मरम्मत एवं ऊंचा करने का कार्य, रामपुर फतेहपुर एवं रिठौरी आरसीसी चेंबर का निर्माण कार्य व सेक्टर टेकजोन 2 के 24 मीटर रोड के साथ आरसीसी ड्रेन का बचा हुआ काम पूरा कराया जाएगा। 20 एमएलडी एसटीपी पर यूजीआर के चारों ओर चारदीवारी व आरसीसी चैनल एवं प्लेटफार्म का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

See also  साइट पर तैनात गनमैन से कार सवारों ने मोबाइल और बंदूक लूटी

सड़क की रिसर्फेसिंग का भी काम होगा

धूम मानिकपुर में एयरफोर्स स्टेशन के पास इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य कराया जाएगा। सेक्टर ओमिक्रान 2 में पार्क, सर्विस रोड, आंतरिक रोड, ग्रीन बेल्ट पर लगे पेड़ पौधे, लॉन सहित सभी कार्यों का अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा। सेक्टर ओमिक्रान ए, 1 के साथ 60 मीटर चौड़ी रोड का रिसर्फेसिंग का कार्य किया जाएगा। विभिन्न ग्रामों में 6 प्रतिशत आबादी के भूखंडों में विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों में मेन रोड,  सर्विस रोड, आंतरिक रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य कराया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...