ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के वेस्ट के सादुल्लापुर व वैदपुरा गांव के समीप एक बार फिर हिंसक जानवर देखा गया है। ग्रामीण हिंसक जानवर को तेंदुआ बता रहे हैं। सादुल्लापुर गांव निवासी सुरजीत सिंह नागर ने बताया कि रविवार की रात गांव में एक गोवंश मरा मिला, जबकि दूसरा घायल मिला। वहीं, सोमवार को ग्रामीणों ने गांव के जंगल में तेंदुआ देखा है। तेंदुए की सूचना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
वहीं वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी के सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पिछले दो – तीन दिनों से मिल रही थी, जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। हिंसक जानवर जैसे कोई पद चिह्न उन्हें नहीं मिले हैं। जनवरी 2019 में भी एक तेंदुआ गांव में घुस आया था। तेंदुए को दिल्ली व मेरठ से आई वन विभाग की तीन टीमों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पिंजड़े में बंद किया था। आपरेशन के दौरान तेंदुए के हमले में आइटीबीपी का जवान भी मामूली रूप से घायल हो गया था। उस दौरान पकड़े गए तेंदुए को शिवालिक के जंगलों में छोड़ा गया था। इससे पहले भी मारीपत रेलवे स्टेशन के आसपास लोग हिंसक जानवर देखे जाने का दावा कर चुके हैं।
जिला पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि तेंदुए के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव के पास देखा गया था। हालांकि घंटों की तलाश के बाद अभी तक उसका पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद वन विभाग कर्मियों का कहना है कि सादुल्लापुर गांव की तरफ जाते हुए जिस जानवर के पैरों के निशान दिख रहे हैं, वह तेंदुआ नहीं है। उसके हाइना होने की संभावना ज्यादा है, हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने तेंदुए को ही देखा था। वन विभाग अभी भी सतर्कता बरत रहा है।
बता दें कि इससे पहले दादरी कस्बे के पास नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) संयंत्र के परिसर में कई बार तेंदुआ देखा गया है। एनटीपीसी संयंत्र के सुरक्षाकर्मियों, कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने कई बार इलाकों में तेंदुआ देखा है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ घुसने की देखे जाने के दावे से
- वन विभाग सतर्क
- स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप