Home Breaking News घर के गार्डन में Shilpa Shetty ने किया योगा, बोलीं – ‘खुद के योद्धा बनें, ये योग से ही होगा’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

घर के गार्डन में Shilpa Shetty ने किया योगा, बोलीं – ‘खुद के योद्धा बनें, ये योग से ही होगा’

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा करीब 1 महीने से भी ज्यादा समय से जेल में बद हैं। राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से ही शिल्पा शेट्टी और उनका पूरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हालांकि अब शिल्पा शेट्टी अपने जीवन में आगे बढ़ रही हैं और उसे पहले की तरह ही चला रही हैं। इस मामले के बाद से ही शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहती थीं। लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है।

हाल ही में कई दिनों के बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपना योग करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ शिल्पा ने एक बार फिर से अपना मंडे मोटिवेशन पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया है। वीडियो के साथ कैप्शन के जरिए शिल्पा शेट्टी ने योगा के महत्व को बताया है। शिल्पा ने कैप्शन में बताया है कि, ‘चाहे हाई पॉइंट हो या लो, मैं सिर्फ योग का सहारा लेती हूं। मुझे पॉजिटिव, फोकस्ड और बैलेंस्ड रखने का यही सबसे अच्छा उपाय है। सबसे शांत, ऊर्जावान और शक्ति देने वाला रूटीन है वीरभद्रासन, मलासान और डायनैमिक हिप ओपनिंग फ्लो।’

आगे शिल्पा ने बताया कि, इन योग आसनों को डेली रुटीन में शामिल करने के कई फायदे होते हैं। वीरभद्रासन बॉडी का पोश्चर ठीक करता है, फोकस, बैलेंस, स्टेबिलिटी और सर्कुलेशन और रिस्पिरेशन में भी मदद करता है। मलासान हिप्स, ग्रोइन एरिया को खोलता है और गर्दन, एड़ी, पीठ वगैरह के लिए अच्छा होता है। इस पोस्ट को खत्म करते हुए शिल्पा ने आखिर में लिखा, ‘ये साबित करने का वक्त है, योगा से ही होगा।’

See also  किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने बेमौसम बारिश में खराब हुई धान की फसल का किया निरीक्षण

बता दें कि इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में शिल्पा साड़ी पहने हुए नजर आई थीं। तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी वही कपड़े पहनी थीं जो उन्होंने सुपर डांसर के सेट पर पहने थे। इस तस्वीर के साथ शिल्पा ने कैप्शन ने लिखा, ‘दृढ़ संकल्पित महिला से अधिक शक्तिशाली कोई ताकत नहीं है।’ शिल्पा की इस तस्वीर को उनके फैंस ने खूब पसंद भी किया। साथ ही साथ कई उनके फैंस उन्हें हौसला भी देते नजर आए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...