Home Breaking News चले थे गाय पालने ,पहुंच गए अस्पातल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

चले थे गाय पालने ,पहुंच गए अस्पातल

Share
चले थे गाय पालने ,पहुंच गए अस्पातल
चले थे गाय पालने ,पहुंच गए अस्पातल
Share

 

गौरक्षा के नाम पे गुंडागर्दी

अगर आप गाय पालने ले जा रहे अपने घर तो हो जाये जरा सावधान क्युकी जेवर थाना इलाके में ऐसा करने वालो को महगा पड़ गया भूप सिंह औऱ जयवीर को क्या पता था कि गाय का दूध पीने से पहले ये दूध पीने लायक ही नही रहेगें।वो अपने किसे जानकार से गाय ले कर जा रहे थे इस पुरे मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को ग्राफ्फ्तार कर लिया और ४ लोगो को हिरासत में ले के पूछ ताछ कर रही है सात हे sdm ने भी कहा की पुलिस और जिला प्रशासन अपनी कारवाही कर रही है जो भी लोग होंगे उनके खिलाफ कारवाही जरूर होगी पुलिस ने इस मामले में ४ नामजद और ६ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है

तीन आरोपी गिरफ़्तार

जेवर थाने में खड़े ये आरोपी गौरव ,एवं इनके साथी है. इन पर यह आरोप है की इस ने अपने साथियो के साथ मिलकर गाय ले जा रहे लोगो को गाय का तस्कर समझ कर पीटा और वहा से फरार हो गए घटना के बाद से हे पुलिस हरकत में आयी और आज गौरव को गरफ्तार कर लिया और सात हे ४ लोगो को हिरासत में ले के पूछ ताछ कर रही है पुलिस ने इस मामले में धरा 147 323 504 307 325 में दर्ज किया है और मेडिकल के आधार पर और भी धरा बड़ाई जा सकती है दोनों पीड़ित का इस वक़्त इलाज चल रहा है और पुलिस बाकि आरोपियों की तलाश में जूथ गयी है

See also  कोर्ट ने परीक्षा नियंत्रक के प्रति जताई नाराजगी, आंबेडकर विवि में आज से शुरू हो रही हैं कई परीक्षाएं

Affordable Website Design For Small Businesses

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...