गौरक्षा के नाम पे गुंडागर्दी
अगर आप गाय पालने ले जा रहे अपने घर तो हो जाये जरा सावधान क्युकी जेवर थाना इलाके में ऐसा करने वालो को महगा पड़ गया भूप सिंह औऱ जयवीर को क्या पता था कि गाय का दूध पीने से पहले ये दूध पीने लायक ही नही रहेगें।वो अपने किसे जानकार से गाय ले कर जा रहे थे इस पुरे मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को ग्राफ्फ्तार कर लिया और ४ लोगो को हिरासत में ले के पूछ ताछ कर रही है सात हे sdm ने भी कहा की पुलिस और जिला प्रशासन अपनी कारवाही कर रही है जो भी लोग होंगे उनके खिलाफ कारवाही जरूर होगी पुलिस ने इस मामले में ४ नामजद और ६ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है
तीन आरोपी गिरफ़्तार
जेवर थाने में खड़े ये आरोपी गौरव ,एवं इनके साथी है. इन पर यह आरोप है की इस ने अपने साथियो के साथ मिलकर गाय ले जा रहे लोगो को गाय का तस्कर समझ कर पीटा और वहा से फरार हो गए घटना के बाद से हे पुलिस हरकत में आयी और आज गौरव को गरफ्तार कर लिया और सात हे ४ लोगो को हिरासत में ले के पूछ ताछ कर रही है पुलिस ने इस मामले में धरा 147 323 504 307 325 में दर्ज किया है और मेडिकल के आधार पर और भी धरा बड़ाई जा सकती है दोनों पीड़ित का इस वक़्त इलाज चल रहा है और पुलिस बाकि आरोपियों की तलाश में जूथ गयी है