Home Breaking News चाइल्डलाइन 1098 बुलंदशहर ने ओपन हाउस के माधयम से बच्चो को नशा न करने के लिए जागरूक किया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

चाइल्डलाइन 1098 बुलंदशहर ने ओपन हाउस के माधयम से बच्चो को नशा न करने के लिए जागरूक किया

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : बीसा कॉलोनी, बुलंदशहर में चाइल्डलाइन 1098 द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में बच्चो की उपस्थिति रही, ओपन हाउस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो के बीच खेलो का आयोजन कराया गया, बच्चो को चाइल्डलाइन टीम द्वारा पढ़ाया भी गया जिसमें बच्चो ने अपनी काफी रूचि दिखाई, बच्चो को चाइल्डलाइन 1098 के प्रति बच्चो को जागरूक किया गया कि बालविवाह, बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति आदि गैरकानूनी है, इसी के साथ ही ‘नशा करने से क्या क्या नुकसान है’ चाइल्डलाइन टीम से जिला समन्वयक अमित कुमार कुमार सैनी ने बच्चो को विस्तृत रूप से बताया की आज इस दौड़ भाग भरे युग में नशे का प्रचलन दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है शादी, व्याह हो या हो बर्थडे पार्टी ज्यादातर लोग नशे में झूमते नजर आते हैं शराब,सिगरेट,तंबाकू,गुटखा,बीड़ी आदि ने युवा पीढ़ी पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है आज हर तरफ युवाओं को इन सब नशीली पदार्थों का सेवन करते देखा जाता है जबकि इन सब नशीले पदार्थों के सेवन में ना तो कोई शान है और ना ही ये सेहत को लाभ पहुंचाते हैं इन सब नशीली पदार्थों इस्तेमाल मनुष्य शरीर को सिवा नुकसान पहुंचाने के और कुछ नहीं है लेकिन आज की युवा पीढ़ी इसके बिना अपने आप को अधूरा मानती हैं आजकल युवाओं को नशे के बिना कोई भी पार्टी अच्छी नहीं लगती शराब और सिगरेट का बढ़ता चलन युवाओं में है आज युवा पीढ़ी में नशा एक गंदा शौक बनता जा रहा है जबकि नशा एक धीमी आत्महत्या है शराब गले के रास्ते सारे शरीर में संचालित हो जाती है इसका अधिकांश अंश छोटी आंत में जाने के कारण मनुष्य का शरीर चेतना शून्य हो जाता है और अंत में मनुष्य तमाम उदर रोगों से ग्रसित होकर मौत के मुंह में चला जाता है इसलिए आप ऐसे बच्चो को कहीं भी देखें तो चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल करें, जिससे की बच्चो की मदद हो सके I चाइल्डलाइन द्वारा बच्चो को मिशन शक्ति व विभिन्न टोल फ्री नंबर जानकारी दी और चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चो को कॉपी,पेन, पेंसिल, मास्क, और बिस्किट्स वितरित किये गए, इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन टीम से जिला समन्वयक अमित कुमार कुमार सैनी , टीम मेंबर गुलिस्ता , बिलाल , रिहान खान आदि उपस्थित रहे।

See also  खूबसूरत कॉलर बाेन पाने के लिए महिलाएं राेज करें ये एक्सरसाइज
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...