Home Breaking News चीनी मिल में विधि विधान से हुआ हवन, नवम्बर तक चालू हो सकती है मिल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

चीनी मिल में विधि विधान से हुआ हवन, नवम्बर तक चालू हो सकती है मिल

Share
Share

गगन बंसल की खबर

जहांगीराबाद : क्षेत्र स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. में बुधवार को विधि विधान द्वारा हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिल के बॉयलरों में भी अग्नि प्रज्वल्लित की गई। मिल के प्रधान प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह ने मिल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर मिल परिसर में आयोजित पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। मिल के प्रधान प्रबन्धक वीरेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि मिल की ऑफ सीजन की मरम्मत एवं रख-रखाव से सम्बन्धित समस्त कार्य लगभग पूर्ण कर लिये गये हैं।

शेष कार्य व मिल के समस्त ट्रायल्स 30 अक्तूबर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। मिल के पेराई सत्र 2020-21 को शासन की मंशा के अनुरूप माह नवम्बर 2020 के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ कर दिया जायेगा। सिंह ने यह भी बताया मिल में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से मिल में ऑफ सीजन के दौरान मरम्मत से सम्बन्धित समस्त कार्य सम्पादित किये गये हैं तथा मिल की मरम्मत से सम्बन्धित समस्त कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये आशा व्यक्त कि पेराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी कमी नहीं आयेगी। साथ ही उनका पूर्ण प्रयास रहेगा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति हो सके। अन्त में प्रधान प्रबन्धक ने सभी गन्ना किसानों से साफ-सुथरा व अंगोला रहित ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की।

See also  गलगोटिया कॉलेज के शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया का 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर की भूख हड़ताल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...