Home Breaking News चुनाव परिणाम के पूर्व प्रत्‍याशी टेक रहे मंदिरों में मत्‍था, विशेष पूजा-अर्चना कर मांग रहे जीत का आशीर्वाद
Breaking Newsबिहारराजनीतिराज्‍य

चुनाव परिणाम के पूर्व प्रत्‍याशी टेक रहे मंदिरों में मत्‍था, विशेष पूजा-अर्चना कर मांग रहे जीत का आशीर्वाद

Share
Share

गया। गया जिले में विधानसभा का चुनाव 28 अक्टूबर को संपन्न हो गया। अब परिणाम का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जनता से लेकर प्रत्याशी तक उत्‍सुक हैं। इस बीच कई प्रत्‍याशी मंदिरों में हाजिरी लगा रहे हैं। मत्‍था टेककर भगवान से जीत सुनिश्चित करने का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

शहरी विधानसभा क्षेत्र में 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। हर प्रत्‍याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि जानकारों का कहना है कि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच का ही दिखता है। भाजपा से डॉ प्रेम कुमार एवं कांग्रेस से नगर निगम के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव चुनाव मैदान में हैं। दोनों प्रत्याशी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद जहां डॉ प्रेम कुमार पटना रवाना हो गए हैं। वही कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शहर में स्थित प्रमुख मंदिर मां बगलामुखी मां बागेश्वरी, मां मंगला गौरी एवं विष्णुपद मंदिर उन्‍होंने विशेष पूजा-अर्चना की। भगवान श्री हरि विष्णु के चरण चिह्न पर तुलसी अर्चना एवं पंचामृत स्नान भी कराया जा रहा है। वही 28 अक्टूबर के चुनाव के दिन भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार ने भी कई मंदिरों में पूजा अर्चना की। इसके बाद ही अपना वोट डाला था। चुनाव के पूर्व में भी दोनों प्रत्याशियों ने कई मंदिरों में पूजा अर्चना किया था। दोनों प्रत्याशी के समर्थक कहते हैं कि जीत सुनिश्चित है। इसी को लेकर प्रत्याशी मंदिरों में पूजा पाठ कर रहे हैं। शहर में दोनों प्रत्याशी समर्थकों में जोश देखा जा रहा है। लेकिन 10 नवंबर को मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि भगवान का कृपा दृष्टि किस पर है। कई अन्‍य प्रत्‍याशियों ने मंगलवार को मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। लोगों का कहना है कि जनता जनार्दन के बाद अब ऊपरवाले जनार्दन पर ही तो आशा है।

See also  अडानी ग्रुप के शेयरों ने जुलाई में कमाए 71,000 करोड़ रुपये, जानिए किसमें रही सबसे ज्यादा तेजी
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...