Home Breaking News चोरी की एक स्पैलण्डर मोटर साईकिल व नाजायज छुरी सहित थ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

चोरी की एक स्पैलण्डर मोटर साईकिल व नाजायज छुरी सहित थ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : अहार थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चरौरा नहर पुल से एक अभियुक्त दिनेश को चोरी की मोटर साईकिल एवं नाजायज छुरी सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उपरोक्त मोटर साइकिल के आगे-पीछे के नंबर मिटा रखे थे। मोटर साइकिल के इंजन व चेसिस नंबर को सर्च किया गया तो वाहन स्वामी का नाम रामेश्वर दयाल पुत्र झम्मनलाल निवासी ग्राम अरनिया मंसूरपुर थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर पाया गया। अभियुक्त दिनेश द्वारा 27 जनवरी की रात्रि में अपने गांव अरनिया मंसूरपुर से वादी के घर के सामने से उक्त मोटर साईकिल चोरी की गयी थी, जिसके संबंध में थाना खुर्जानगर पर मुअसं-74/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त मोटर साईकिल को किसी कबाडी को बेचने के उद्देश्य से स्याना जा रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अहार पर मुअसं-19/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 एवं मुअसं-20/21 धारा 414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

See also  2000 रुपए के नोट बदलने का आज है आखिरी मौका, अगर चूके तो क्‍या होगा? जान लीजिए
Share
Related Articles