Home Breaking News छात्र ने सिपाही पर लगाया आरोप “कहीं और शादी की तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा”, एसएसपी के पास पहुंची परेशान छात्रा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

छात्र ने सिपाही पर लगाया आरोप “कहीं और शादी की तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा”, एसएसपी के पास पहुंची परेशान छात्रा

Share
Share

मऊआइमा क्षेत्र की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कानपुर में तैनात एक सिपाही उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है। कहा है कि अगर उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल कर देगा। चार साल पहले उसके साथ रेप करके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले लिया था। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

बताया जा रहा है कि 2017 से ही मऊआइमा के युवक और छात्रा के बीच दोस्ती थी। इस बीच युवक की यूपी पुलिस में सिपाही पद पर नौकरी लग गई। अभी उसकी तैनाती कानपुर में है। छात्रा का आरोप है कि 2017 से ही सिपाही उसे परेशान कर रहा है। उसी वक्त स्कूल जाते वक्त रास्ते में रोक कर उसे सुनसान जगह ले गया और रेप किया था। छात्रा का आरोप है कि उसकी शादी तय होने पर सिपाही ने उसके ससुराल वालों को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर उसकी शादी तोड़वा दी। अब धमकी दी है कि अगर कहीं और शादी की तो उसे बदनाम कर देगा।

शुक्रवार को छात्रा माता-पिता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। हालांकि अफसर से मुलाकात नहीं हो सकी। पीड़िता ने शिकायती पत्र के माध्यम से कार्रवाई की बात कही है। वहीं, मऊआइमा पुलिस से जानकारी मिली कि दोनों का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन पीड़िता मुकदमा दर्ज कराने को राजी नहीं है। पुलिस का कहना है कि अगर उन्हें शिकायती पत्र मिला तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

See also  पूर्व के विकास कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन जल्द करेगा आंदोलन
Share
Related Articles