Home Breaking News छात्रों के दो गुटों में संघर्ष,तेजाब फेकने से छात्र झुलसा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

छात्रों के दो गुटों में संघर्ष,तेजाब फेकने से छात्र झुलसा

Share
Share

रिंकू लोधी की रिपोर्ट

औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के लोक किसान इंटर कालेज ईलना में पढ़ने वाले दो गांवों के छात्र आपस मे भीड़ गए।दोनो तरफ से लाठी-डंडे ओर सूए चले।एक छात्र के ऊपर तेजाब फेंकने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।

बता दे कि औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित लोक किसान इंटर कालेज ईलना में पढ़ने वाले गांव कोड़ा शमशाबाद और ईलना के छात्रों के दो गुटों में बृहस्पतिवार की शाम कॉलेज के लौटते समय किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।दोनो ओर से गाली गलौज के बाद मारपीट हो गयी।दोनो गुटों के छात्रों ने अपने-अपने गांवों को फोन करके युवकों को बुला लिया।देखते ही देखते दोनो गांवों के लोग आमने सामने आ गए।दोनो गांवों के बीच लाठी डंडे ओर सूए चल पड़े।आरोप है की इस दौरान कोड़ा शमशाबाद निवासी आधा दर्जन छात्रों बोतल में तेजाब भरकर लाये और गांव ईलना निवासी कक्षा 10 के छात्र अंकुर पुत्र देशराज सिंह के ऊपर तेजाब फेंक दिया।तेजाब छात्र की आखों के पास आकर गिर गया।तेजाब कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी समेत सभी मौके से फरार हो गए।किसी ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके मामले की सूचना दी।सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुँची ओर आनन फानन में घायल को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया।यहां चिकित्सको ने छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।शुक्रवार को पीड़ित के पिता ने पांच आरोपी छात्रों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।घटना के बाद से दो गांवों के बीच तनाव का माहौल है।
———–
परिजनों की ओर से थाने में तहरीर आ गयी है।मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी
-अरुणा राय इंस्पेक्टर औरंगाबादl

See also  हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी पर लगा इतना जुर्माना, जानिए वजह
Share
Related Articles