Home Breaking News जनपद में 71 स्थानों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन करते हुए लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जनपद में 71 स्थानों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन करते हुए लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर जनपद में 71 स्थानों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन करते हुए लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में गिरधारी नगर भूड अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाये गये मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की। आरोग्य मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंखों का चैकअप, टीबी की जांच, टाइफाइड, मलेरिया, खून की जांच, शुगर, बीपी, गोल्डन कार्ड, एंटीजन टेस्ट, गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच सहित अन्य स्वास्थ्य जांच को निःशुल्क करते हुए लोगों को उपचार दिया जा रहा है। आरोग्य मेला में आये लोगों से भी दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए चिकित्सकों से चैकअप कराकर उपचार लेते हुए मेला का लाभ उठायें। साथ ही जिनके गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं वह आज आरोग्य मेला में गोल्डन कार्ड बनवाते हुए योजना का लाभ उठायें। उन्होंने आरोग्य मेला में उपस्थित चिकित्सकों से भी मेला में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त दिये गये उपचार के संबंध में भी आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये जिससे अधिक से अधिक मेला में आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 भवतोष शंखधर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सभा को सफल बनाने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...