नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: जनपद में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा में प्रतिदिन आवागमन करने तथा इलाज हेतु जाने वाले बुलन्दशहर के निवासियों की स्वास्थ्य जांच शत प्रतिशत किये जाने के लिए सिकन्द्राबाद बाॅर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से किये जा रहे एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट के कार्यो का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने औचक रूप से स्थल पर पहुॅचकर निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। मौके पर टीम द्वारा रेंडम आधार पर टेस्ट की कार्यवाही किये जाने पर जिलाधिकारी ने टीम के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद बुलन्दशहर के निवासी जो प्रतिदिन दिल्ली-गाजियाबाद एवं नोएडा के लिए आवागमन करते हैं या बाहर रहते हैं और जनपद आ रहे हैं या 60 साल से अधिक उम्र के लोग, अथवा जो बाहरी जनपद इलाज हेतु आते-जाते हैं उनका एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाये। साथ ही जनपद में बाहर से बसों/निजी वाहनों आदि के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों, बुजुर्ग, कमजोर एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को बाॅर्डर पर रोककर उनकी टेस्टिंग की कार्यवाही की जाये।