Home Breaking News जलाशयों की देखरेख के लिए यूपी सरकार बनाएगी तालाब विकास प्राधिकरण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशप्राधिकरण

जलाशयों की देखरेख के लिए यूपी सरकार बनाएगी तालाब विकास प्राधिकरण

Share
Share

उत्तर प्रदेश में सूखे के संकट से किसानों को निजात दिलाने के लिए सरकार अभिनव प्रयोग करने जा रही है। तालाब विकास प्राधिकरण गठित करके तालाबों को बचाने व विकसित करने का काम किया जाएगा। इससे किसानों को पानी की उपलब्धता बनाए रखने के साथ भूजल स्तर की गिरावट में मदद मिलेगी। यह जानकारी देते हुए सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभाग की छवि निखारने के लिए घोटालेबाजों पर सख्ती का अभियान जारी रखने का एलान भी किया। सिंचाई विभाग का सौ दिन का एक्शन प्लान भी बताया।

Newly Registered Domain Whois
पत्रकार वार्ता में सिंचाई मंत्री ने बुंदेलखंड में पेयजल संकट के स्थायी निदान के लिए कार्ययोजना बनाने बात कही। खेत तालाब योजना में सुधार के अलावा सिंचाई विभाग द्वारा नलकूपों व नहरों द्वारा भरे जाने वाले 32 हजार से अधिक तालाबों का संरक्षण व पुनरोद्धार करने को तालाब विकास प्राधिकरण की स्थापना होगी। प्राधिकरण गठन के लिए बजट प्राविधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में बड़े नामों की संलिप्तता के संकेत भी दिए। उनका कहना था कि जांच अभी जारी है परंतु प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए एई अनिल कुमार यादव को निलंबित किया गया है। इस मामले में किसी भी दोषी को बक्शा न जाएगा चाहे कितना बड़ा भी नाम क्यों न हो। सिंचाई विभाग को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का दावा करते हुए धर्मपाल ने गोरखपुर की गंडक परियोजना और झांसी की एरच परियोजना की जांच 15 दिनों में पूरी कराने की बात भी कही।

See also  नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारी तेज, कुछ ही दिनों में घोषित की जाएगी तिथि, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...