Home Breaking News जल्द घोषित करेगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे…
Breaking Newsमहाराष्ट्रराज्‍यशिक्षा

जल्द घोषित करेगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे…

Share
Share

नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई), पुणे जल्द ही राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा 10 (सेकेंड्री) के छात्रों के लिए आयोजित इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2020 को लेकर राज्य सरकार में विद्यालयी शिक्षा मंत्री वर्षा गायवाड़ ने जानकारी दी है कि परीक्षार्थी अपने परिणाम इस माह के अंत तक चेक कर पाएंगे। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना एमएसबीएसएचएसई 10वीं रिजल्ट 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mahahsscboard.maharashtra.gov.in या mahasscboard.in पर देख पाएंगे। साथ ही, छात्र अपना स्कोर कार्ड महाराष्ट्र रिजल्ट पोर्टल, mahresult.nic.in पर भी देख पाएंगे।

ऐसे कर पाएंगे चेक महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा ने नतीजे

महाराष्ट्र बोर्ड से 10वीं कक्षा की इस वर्ष की परीक्षाएं दे चुके छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2020 से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण, जैसे रोल नंबर आदि, भरकर सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद परीक्षार्थी अपना महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड ऑनलाइन देख पाएंगे। साथ ही, दिये गये प्रिंट के ऑप्शन से परिणाम का प्रिंट-आउट भी ले पाएंगे।

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजों का इंतजार 17 लाख परीक्षार्थियों को

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी थी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र सेकेंड्री कक्षाओं के लिए आयोजित परीक्षाओं में इस वर्ष 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।

See also  ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप, फिर से ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...