Home Breaking News जल्द ही पर्दे पर दिखेगी इन 5 शख्सियत की कहानी! बॉलीवुड में बायोपिक का दौर
Breaking Newsराष्ट्रीयसिनेमा

जल्द ही पर्दे पर दिखेगी इन 5 शख्सियत की कहानी! बॉलीवुड में बायोपिक का दौर

Share
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन स्टारर फिल्म शकुंतला देवी 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है और अब लोग उनकी कहानी सिनेमा के जरिए देखेंगे। वैसे आपको बता दें कि इन दिनो बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है, इस क्रम में कई बायोपिक रिलीज हो चुकी हैं जबकि कई बायोपिक फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। ऐसे में आज हम जानते हैं कि किन-किन फेमस लोगों पर अभी बायोपिक बन रही है, जो जल्द ही रिलीज होगी।

जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म में जयललिता का किरदार एक्ट्रेस कंगना रनोट निभा रही हैं और कंगना ने इस रोल के लिए काफी ट्रांसफोर्मेशन भी किया है। साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस के फेस लुक में भी काफी बदलाव दिखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी हो सकती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म का प्रोजेक्ट रुका हुआ है।

झूलन गोस्वामी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी पर भी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के किरदार में नज़र आएंगी। ऐसे में क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए एक्ट्रेस को काफी मेहनत करनी पड़ रही हैं। एक्ट्रेस के झूलन गोस्वामी वाले लुक की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और सबसे लोकप्रिय महिला क्रिकेटरों में शुमार मिताली राज के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम होगा ‘शाबाश मिठू’। इस फिल्म में तापसी पन्नू मिताली का रोल निभाएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं और वायकॉम18 स्टूडियोज पर फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी होगी।

See also  प्रदेश में आज 75 हजार जगहों पर सामूहिक योगाभ्यास, सीएम योगी राजभवन में और 40 जिलों में मंत्री होंगे शामिल

सैम मानेकशॉ

अपनी बहादुरी, जिंदादिली के लिए लोकप्रिय फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर भी बायोपिक बन रही हैं और इस उनका किरदार निभा रहे हैं विक्की कौशल। सैम ही वो आर्मी अफ्सर थे जिनके नेतृत्व में 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीता था। विक्की कौशल अभी फिल्म के लिए काम कर रहे हैं और लॉकडाउन में प्रभावित हुईं रिलीज डेट्स के बाद से इस फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव हो सकता है।

विक्रम बत्रा

कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर भी फिल्म बन रही है और फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा। इस फिल्म का नाम ‘शेरशाह’ रखा गया हैं। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे है। फिल्म इसी साल रिलीज होनी है, लेकिन लॉकडाउन से प्रभावित हुईं रिलीज डेट्स के बाद फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...