नीरज शर्मा की खबर
कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए जांच में टीम बरत रही लापरवाही
सीएमओ ने शिकायत मिलने पर कोरोना जांच से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों में लगाई फटकार
बुलंदशहर। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच की जा रही है। जांच में टीम द्वारा लापरवाही बरतने की अफसरों को शिकायतें मिल रही है। सीएमओ ने कोरोना जांच में जुटी टीमों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए है। साथ ही भविश्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
जिले में कोरोना संक्रमित की पहचान के लिए घर-घर टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है और संक्रमण से संबंधित लक्षण मिलने पर संबंधित की कोरोना जांच की जा रही है। लेकिन कोरोना जांच के दौरान टीम पर अनियमित्ता बरतने के आरोप लगने लगे है। कहीं पर टीम द्वारा जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है तो कहीं पर टीम जांच के लिए नहीं पहुंच रही है। शिकायत मिलने पर टीम को सीएमओ ने जमकर फटकार लगाई। सीएमओ डाॅ. भवतोष शंखधर ने बताया कि कोरोना जांच में जुटी टीम को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए है। भविष्य में यदि टीम द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती है तो संविदा कर्मी की संविदा समाप्त कर दी जाएगी और नियमित पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।