Home Breaking News जानिए कितनी सुरक्षित है बैंक में जमा आपकी रकम?
Breaking Newsव्यापार

जानिए कितनी सुरक्षित है बैंक में जमा आपकी रकम?

Share
Share

आम आदमी की बैंक में जमा गाढ़ी कमाई को सेफ करने के लिए मोदी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार ने डीआईसीजीसी (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) कानून में संशोधन (Modi Government Proposal to amend the DICGC law)  का प्रस्ताव किया है। इससे ‘संकट में बैंकों के जमाकर्ताओं की 5 लाख रुपये तक की पूंजी पर इंश्योरेंस प्रोटेक्शन होगा। सरकार उस कानून में संशोधन का विधेयक (Amendment Bill) संसद के मानसून सत्र में पेश कर सकती है जिसके तहत बैंक के संकट में डूबने पर उसमें धन रखने वालों के पैसे की 1 सीमा तक सुरक्षित वापसी की गारंटी होती है।

बजट में सरकार ने जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (DICGC) कानून में संशोधन का प्रस्ताव करते हुए जमा रकम पर बीमा संरक्षण को 5 गुना कर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की थी.

जमाकर्ताओं को राहत

फरवरी में बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा था -मैं DICGC कानून-1961 (DICGC Act-1961) में संशोधन इसी सत्र में पेश करूंगी. इससे इन प्रावधानों को तर्कसंगत किया जा सकेगा. इस कदम से उन बैंकों के जमाकर्ताओं को राहत मिलेगी, जो हाल के समय में संकट में है. DICGC भारतीय रिजर्व बैंक की पूरी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. यह बैंक जमा पर बीमा कवर उपलब्ध कराती है.

5 लाख रुपए की बीमा गारंटी

इसका उद्येश्य जमाकर्ताओं को बैंक जमा बीमा योजना के तहत बैंकों को उनके धन की आसानी से और समयबद्ध तरीके से वापसी सुनिश्चत करना है। ऐसे उपायों के बारे में पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) बैंक के डूबने और कुछ अन्य बैंकों के संकट के आने के बाद तेजी से विचार किया जा रहा था। बैंक में जमा रकम पर बीमा-सुरक्षा की गारंटी सरकार ने बीते साल एक लाख रुपये से बढ़ा कर 5 लाख रुपये कर दी थी।

See also  आज की मध्य रात्रि से रविवार के बीच नहीं होगा बैंक की इस सुविधा का संचालन

Bill का मसौदा तय

व्यवस्था को और सहज और सुचारु बनाने के लिए DICGC अधिनियम,1961 में संशोधन का प्रस्ताव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण में ही कर चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार Bill का मसौदा करीब-करीब तय कर लिया गया है। इससे मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद संसद के आगामी मानसून अधिवेशन में प्रस्तुत किया जा सकता है।

सरकार ने दी गारंटी

संधोधित कानून से ऐसे हजारों लोगों को बड़ी राहत होगी जिनका पैसा पीएमसी जैसे डूब चुके या खस्ताहाल बैंकों में फंसा है। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक, Yes बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक संकट के चलते हजारों-लाखों कस्टमर के पैसे फंसे हैं. ऐसे अंदेशे को देखते हुए सरकार कस्टमर को सेफ्टी की गारंटी सुनिश्चित कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...