ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार खराब खड़े कैंटर में जा घुसी। बताया जा रहा है कि पानी की बोतल की वजह से कार के ब्रेक नहीं लगे। इसके चलते यह हादसा हुआ। इसमें कार सवार इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि इंजीनियर का दोस्त घायल हुआ है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दिल्ली के रहने वाले अभिषेक झा ग्रेनो की कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक इंजीनियर अभिषेक गुरुवार की रात दोस्त के साथ कार में सवार होकर नोएडा से ग्रेनो की तरफ आ रहे थे। नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 144 के समीप इनकी तेज रफ्तार कार खराब खड़े कैंटर में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कार में पड़ी पानी की बोतल ब्रेक के नीचे आ गई। इसकी वजह से कार के ब्रेक नहीं लगे और तेज रफ्तार कार कैंटर में जा घुसी। हादसे में इंजीनियर और उनका दोस्त घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नजदीक के जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने इंजीनियर अभिषेक झा को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।