Home Breaking News जानें- IMD का ताजा अपडेट, दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश के आसार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यराष्ट्रीय

जानें- IMD का ताजा अपडेट, दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश के आसार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में सुबह, शाम की ठंड के बीच दिन में तेज धूप और हवा चल रही है। राजधानी क्षेत्र के लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है। इसी बीच देश के कई अन्य राज्यों में बारिश हो रही है। 7 और 8 फरवरी को उत्तराखंड में शुष्क मौसम के रहने की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में उत्तराखंड के उत्तरी हिस्से में बुधवार की शाम से लेकर शाम तक हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और बिहार में कुछ स्थानों पर जबकि झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, पश्चिम बिहार, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है। आइएमडी के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों में राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ऐसे ही खुशनुमा मौसम बने रहने का अनुमान है। दिल्ली में लोगों को ठंड से राहत मिली है। न्यून्तम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक है।

उत्तराखंड की अधिक जानकारी देते हुए आइएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि चमोली, तपोवन और जोशीमठ में दो दिनों के दौरान शुष्क मौसम की संभावना है। आईएमडी ने राज्य के लिए अपने विशेष मौसम की जानकारी में कहा कि 7-8 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, 9 और 10 फरवरी को चमोली जिलों के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नंदादेवी ग्लेशियर का एक हिस्सा चमोली जिले में टूटने के बाद विशेष मौसम की सलाह दी गई है और जिले की उच्चतर पहुंच में फ्लैश फ्लड शुरू हो गया है।

See also  कार से कुत्ता हो गया घायल तो चल गयी गोलियां, 4 लोग हुए घायल, जानें पूरा मामला

 

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...