नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर: प्रदेश में उप चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। बुलंदशहर में जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर चुनाव के दावेदारों के साथ बैठक की गई। कांग्रेस हाईकमान की ओर से बनाई गई 3 सदस्यीय कैमेटी से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक मसूद अख्तर और विदित चौधरी उपचुनाव में टिकट के दावेदारों का मन टटोलने के लिए पहुंचे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रत्याशियों की राय जानी गई। बैठक में सभी दावेदारों के भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। दावेदारों की राय को तीन सदस्यीय कमेटी हाईकमान तक पहुंचाएगी। उसके बाद ही बुलंदशहर विधानसभा पर उपचुनाव के लिए किसी मजबूत प्रत्याशी का चयन होगा।