बुलंदशहर। आज जिला कारागार बुलन्द शहर में निरुद्ध बंदियों की बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद चिकित्सालय,बुलन्दशहर के विशेषज्ञों चिकित्सकों की टीम द्वारा विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।चिकित्सा शिविर के आयोजन में कारागार चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डा केके सिंह व डा अनिल कुमार का विशेष सहयोग रहा। विशेषज्ञ टीम द्वारा बड़े पैमाने पर बीमार बंदियों की जांच व परामर्श दिया तथा दवाएं परामर्शित की तदनुसार बंदियों को कारागार चिकित्सालय से दवाएं उपलब्ध कराई गई। ज्ञातव्य है कि कोरोनाकाल में बंदियों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था होने में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी क्योकि अधिकांश चिकित्सालयों में ओपीडी बंद चल रही थी इस कारण बंदियों को विशेषज्ञ चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध नहीं हो पा रहा था,साथ ही इतने अधिक बंदियों को एक साथ बाह्य चिकित्सालयों में सुरक्षित भेजा जाना सम्भव नहीं था अतः बंदियों को कारागार मेें ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की बार बार टीम बुलाकर बंदियों को विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध कराने की कड़ी में यह चौथा विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका बंदियों ने भरपूर लाभ लिया, लगभग 250 बंदियों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओ के सम्बन्ध में परामर्श व दवाइयां प्राप्त की। स्वास्थ्य शिविर में कारागार की तरफ से उपरोक्त दोनों चिकित्साधिकारियो के अतिरिक्त जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल, जेलर श्री धीरज कुमार, डिप्टी जेलर हरेन्द्र कुमार राठी,फार्मासिस्ट श्रीकृष्ण यादव, ज्ञानेन्द्र गुप्ता व सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- जिला कारागार बुलन्दशहर में निरुद्ध बंदियों के लिए
- विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
- विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा