Home Breaking News जिला पंचायत सदस्य के स्वजन पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे, एक आरोपित दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

जिला पंचायत सदस्य के स्वजन पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे, एक आरोपित दबोचा

Share
Share

अलीगढ़। अलीगढ़ जिले के थाना पालीमुकीमपुर के गांव महका में जिला पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर जिला पंचायत सदस्य का भाई जब स्कूल में बैठा था तभी चुनाव लड़े प्रत्याशी ने तमंचे से फायर कर दिया। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की सूचना पाकर गांव के लोग दौड़ लिए। बाइक सवार हमलावर का पीछा करते समय उसकी बाइक में पेट्रोल समाप्त होने की वजह से वह भाग नहीं सका।

वहीं ग्रामीणों ने हमलावर की पकड़कर जमकर पिटाई की। पंचायत सदस्य के भाई की हालत इसकी गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जिसमें हमलावर रवेंद्र की हालत खराब होने पर उसे मेडिकल में भर्ती कराया है।

थाना पालीमुकीमपुर के गांव महका निवासी जिला पंचायत सदस्य सोमेश चौधरी के सामने गांव डडार अलूपुरा निवासी रवेंद्र कुमार चुनाव लड़ा था। जिला पंचायत सदस्य सोमेश चौधरी ने बताया कि उसका भाई संतोष चौधरी गांव के स्कूल में बैठा था। आरोप है कि तभी रवेंद्र सिंह ने हत्या के उद्देश्य से तमंचे से फायर कर दिया।

बाइक पर भागते समय रवेंद्र को लोगों ने पीछा करके पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उसकी बाइक में तेल खत्म होने के कारण बाइक आगे नहीं जा सकी। बाइक से एक तमंचा व कारतूस मिला है। सूचना मिलने पर थाना पालीमुकीमपुर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जिला पंचायत सदस्य सोमेश चौधरी ने बताया कि रवेंद्र कुमार जिला पंचायत चुनाव में सदस्य पद के लिए खड़ा हुआ था। चुनाव हारने के बाद से रवेंद्र चुनावी रंजिश मानता चला आ रहा था। इसी रंजिश के चलते उसके भाई पर प्राण घातक हमला किया गया है।

See also  कांग्रेस के निरुपम ने बढ़ाई एमवीए की मुश्किलें

सीओ छर्रा देवी गुलाम ने कहा ‘मामला चुनावी रंजिश का लग रहा है। हमलावर के भी काफी चोटें आई हैं। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एसओ पालीमुकीमपुर मौके पर पूरी जांच पड़ताल कर रहे हैं।’

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...