जी.एन. सी.टी. ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध युवा संसद का दो दिवसीय युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है! यह युवा संसद ३० सितंबर से १ अक्टूबर , २०१७ तक चलेगा ! इस युवा संसद में ७ कमेटी रखी गयी हैं : लोक सभा जिसमे ट्रांसजेंडर वर्ग के सुरक्षा पर चर्चा होगी, उत्तर प्रदेश विधान सभा जिसमे योगी सरकार के द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा होगी, स्टेकहोल्डर्स मीट जिसमे पर्सनल लॉ में ट्रिपल तलाक़ जैसे ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा होगी, अखिल भारतीय राजनीतिक पार्टी सम्मेलन जिसमे अयोध्या मामले में आ रही विधिक समस्या का अवलोकन होगा,राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद जिसमे भारत के चीन और पाकिस्तान से बिगड़ते रिश्तो पर चर्चा होगी , राष्ट्रीय महिला आयोग जिसमे महिलाओं का कार्यछेत्र में सुरक्षा पर चर्चा होगी! इसमें देश 51 कॉलेजो/स्कूलों के 250 प्रतिभागी सामिल होंगे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ राजेश पाठक एवम कोआर्डिनेशन इशिता रावत एवं ऋसभ अवस्थी हैं! इस कार्यक्रम के उद्घाटन एवं समापन समारोह में राज्य एवं केंद्रीय मंत्री मौजुद रहेंगे! इस कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग २५० विद्यार्थी अलग अलग कमेटी में भाग ले रहे है।