Home Breaking News जूना अखाड़े ने किया शाही स्नान, बड़ी तादाद में हरकी पौड़ी पर उमड़े नागा
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

जूना अखाड़े ने किया शाही स्नान, बड़ी तादाद में हरकी पौड़ी पर उमड़े नागा

Share
Share

हरिद्वार। कुंभ मेले का पहला शाही स्‍नान शुरू हो गया है। हरिद्वार में हरकी पैड़ी स्थित ब्रहमकुंड पर मध्‍य रात्रि के बाद से आम श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्‍या का स्‍नान शुरू कर दिया था। सुबह चार बजे ब्रह़़मकुंड को अखाडों के साधु संतों के स्‍नान के लिए आरक्षित कर दिया। सुबह साढ़े आठ बजे शाही स्‍नान शुरू हुआ। सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संतों ने गंगा में पुण्‍य की डुबकी लगाई। इसके बाद जूना अखाड़े ने अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े के साथ गंगा में स्नान किया।

कोरोना संक्रमित होने के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि स्नान और जुलूस में शामिल नहीं हो सके। बाकी अखाड़े अब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अखाडे के संतों का स्‍नान शाम पांच बजे तक चलेगा। आम श्रद्धालु गंगा के अन्‍य घाटों पर स्‍नान कर रहे हैं। इस बीच, कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आने वाले बडी संख्‍या में श्रद्धालु हरिद्वार की सीमा से लौट गए। इस बार शाही स्‍नान में पिछले कुंभ पर्वों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्‍या कम नजर आ रही है।

LIVE Haridwar Kumbh Mela 2021 and Shahi Snan 

  • निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि हरकी पैडी ब्रह्मकुंड पर कर रहे हैं सोमवती अमावस्या का शाही स्नान।
  • शाही स्नान के तैयार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड घाट।
  • निरंजनी अखाड़े में स्नान को जाने से पहले जुलूस की तैयारी करते नागा संन्यासी।

पूर्व सीएम ने दी सोमवती अमावस्या और शाही स्नान की शुभकामनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवती अमावस्या के पावन पर्व और महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर सभी से अपील की है कि कोरोना से बचाव के सभी नियमों का अनुपालन कर हरिद्वार कुंभ में गंगा स्नान करें और पुण्य लाभ कमाएं।

See also  हरिद्वार कुंभ जूना अखाड़े ने किया ऐलान 26 मई तक चलेगा कुंभ मृत्यु निश्चित है

नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव ने किया शाही स्‍नान

नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव ने भी सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान किया। वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के साथ शाही स्नान जुलूस में शामिल हुए। वह रथ पर सवार रहे और शाही स्नान किया।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कुंभ औपचारिक तौर पर एक अप्रैल से आरंभ हुआ। पहले शाही स्नान में सभी 13 अखाड़े भाग लेंगे। इससे पहले परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर सात संन्यासी अखाड़ों ने ही स्नान किया था। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद पहले ही अखाड़ों का स्नान क्रम तय कर चुका है। इसके अनुसार सोमवार को सर्वप्रथम श्रीपंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी स्नान करेगा। उसके साथ आनंद अखाड़ा रहेगा।

इसके बाद श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का क्रम तय किया गया है। जूना के साथ अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़ा स्नान करेंगे। अगली बारी महानिर्वाणी की है, उसके साथ अटल अखाड़ा भी स्नान करेगा। फिर दिंगबर अणि, निर्वाणी अणि और निर्मोही अणि और अगले क्रम में बड़ा और नया उदासीन अखाड़ा रहेगा। अंत में निर्मल अखाड़े के साथ ही शाही स्नान संपन्न हो जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक (कुंभ मेला) संजय गुंज्याल ने बताया कि स्नान के लिए प्रत्येक अखाड़े को आधा घंटे का समय तय किया गया है। अखाड़ों का अंतिम स्नान शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद गंगा आरती की जाएगी। गुंज्याल ने बताया कि हरकी पैड़ी तक पहुंचने के लिए अखाड़ों का मार्ग भी तय कर दिया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...