Home Breaking News जेल ने नामांकन करेंगे आजम, कोर्ट से मिली अनुमति; एसपी ने जेल बंद नेता को दिया है रामपुर सदर से टिकट
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

जेल ने नामांकन करेंगे आजम, कोर्ट से मिली अनुमति; एसपी ने जेल बंद नेता को दिया है रामपुर सदर से टिकट

Share
Share

रामपुर। सांसद आजम खां विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जेल से ही दाखिल करेंगे। वह जेल से बाहर आकर नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे। अदालत ने उन्हें जेल से ही नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे दी है। आजम खां को सपा ने शहर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इन दिनों चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। लेकिन, आजम खां पिछले करीब दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं।

ऐसे में वह नामांकन नहीं करा पा रहे हैं। उनके खिलाफ 87 मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें ज्यादातर मामलों में जमानत मंजूर हो चुकी है। लेकिन, अब भी दो मामले ऐसे हैं, जिनमें जमानत होनी बाकी है। जमानत पर बाहर आने का इंतजार करने तक नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी, इसलिए उन्होंने जेल से नामांकन पत्र भरने के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।

हालांकि चुनाव प्रचार के लिए उन्हें बाहर निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई है। उनके नामांकन पत्र दाखिल करने संबंधी प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को सुनवाई के बाद अदालत ने मंजूरी दे दी। अदालत ने फैक्स के जरिए आदेश को सीतापुर जेल भी भिजवा दिया है। अदालत की अनुमति मिलने के बाद उनके प्रतिनिधि नामांकन पत्र लेकर सीतापुर जेल रवाना हो गए हैं। वहां आजम खां इन पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके बाद उनका प्रतिनिधि इसे दाखिल करेगा।

नौ मामलों में रिहाई आदेश : सांसद आजम खां के खिलाफ नौ और मुकदमों में जमानती दाखिल करने के बाद अदालत ने रिहाई के आदेश सीतापुर जेल प्रशासन को भेज दिए हैं। ये मामले अजीमनगर थाना से संबंधित हैं, जिसमें आलियागंज गांव के किसानों ने आजम खां पर उनकी जमीनें कब्जा करके जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का आरोप लगाया था। इन नौ मामलों में उनकी जमानत पहले ही मंजूर हो गई थी। मंगलवार को उनके अधिवक्ता द्वारा अदालत में जमानती दाखिल किए गए। इसके बाद अदालत ने रिहाई आदेश जारी कर दिए।

See also  यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आज, कोविड नियमों का रखना होगा ध्यान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...