Home Breaking News जेवर एयरपोर्ट : कुरैब गांव के किसान भूमि देने को राजी, जल्द होगी खरीद प्रक्रिया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणयमुना प्राधिकरणराज्‍य

जेवर एयरपोर्ट : कुरैब गांव के किसान भूमि देने को राजी, जल्द होगी खरीद प्रक्रिया

Share
Share

जेवर। जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट में प्रथम चरण की भूमि सकुशल अधिग्रहण करने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों ने दूसरे चरण में चार गांव की भूमि का अधिग्रहण करने व गांवों को विस्थापित करने का खाका तैयार कर चारों गांव में मकानों की गणना का कार्य कराया जा रहा है।
एडीएम एलए भगवान सिंह ने अपने अधिनस्थों को साथ लेकर जेवर एयरपोर्ट में जाने वाले चार गांव रन्हेरा, नगला हुकम सिंह, कुरैब व नगला जहानु की कुल 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने का खाका तैयार कर लिया गया व चारों गांव की जनगणना की जिम्मेदारी शासन के आदेश पर प्रशासन ने गौतमबुद्घनगर यूनिवर्सिटी की संस्था सामाजिक समाघात निराधारण एजेंसी को सौंपी है। जो एयरपोर्ट में विस्थापित होने वाले गांवों की जनगणना करने में लगे हुए है अधिकृत होने वाली भूमि के नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।
उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत ने बताया की अधिकृत होने वाले चारो गांवों मे प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है सबकुछ ठीक ठाक रहा तो किसानों को जल्द मुआवजा वितरित कराकर वर्ष 2023 तक उक्त गांवों को खाली कराकर जेवर बांगर में विस्थापित करा दिया जायेगा।

See also  साइबर ठग ने युवक के क्रेडिट कार्ड से निकाले 50 हजार रुपये
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...