Home Breaking News जैसलमेर के सूर्यागढ़ में मंत्री और विधायकों की अवैध तरीके से हो रही फोन टेपिंग- पायलट कैंप का आरोप
Breaking Newsराजनीतिराजस्थानराज्‍य

जैसलमेर के सूर्यागढ़ में मंत्री और विधायकों की अवैध तरीके से हो रही फोन टेपिंग- पायलट कैंप का आरोप

Share
Share

जयपुर । जैसलमेर के सूर्यागढ़ होटल में करीब आधा दर्जन विधायकों के फोन टैपिंग असंवैधानिक तरीके से की जा रही है। सचिन पायलट कैंप की तरफ से मीडिया को जारी कागजातों के मुताबिक फोन रिकॉर्डिंग के लिए होटल सूर्यागढ़ में 4 जैमर अजायब इलेक्ट्रॉनिक्स के लगाए गए है, पूरे होटल में एक ही जगह ऐसी है, जहां से फोन पर बात करना सम्भव है।
सूत्रों के मुताबिक, हर संदिग्ध विधायक पर नजर रखी जा रही है और वो किससे बात कर रहे रहे है। कागजात के मुताबिक, 2 से 04 अगस्त तक मंत्री शांति धारीवाल, अर्जुन बामनिया, विधायक रोहित बोहरा, जाहिदा, बलजीत यादव और वीरेंद्र चौधरी की कॉल को रिकॉर्ड किया गया है। यहां तक की होटल में इन्टरकॉल के जरिए हुई आपसी बातचीत को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि जयपुर के मानसरोवर स्थित एक होटल से यह सब संचालित किया जा रहा है, इसमें प्रदेश के आला पुलिस अधिकारी और दो निजी कम्पनी के अधिकारी भी शामिल है। इसमें से एक अधिकारी निजी टेलीकॉम कंपनी में जयपुर में लंबे समय से पोस्टेड है।

बताया जा रहा है कि लम्बे समय से यह गैर क़ानूनी कार्य संचालित किया जा रहा था। हाल ही में कुछ विधायकों और केंद्रीय मंत्री की फोन टैपिंग असंवैधानिक तरीके से की गई थी। उसमें पुलिस अधिकारी की ओर प्रयास किया गया था कि बैकडेट में उनको लेटर मिल जाए, लेकिन वो सम्भव नहीं हो पाया। कागजात के मुताबिक, 02 अगस्त को अर्जुन बामनिया, रोहित बोहरा, जाहिदा, बलजीत यादव, शांति धारीवाल के फोन टेप किए गए। 03 अगस्त को वीरेंद्र चौधरी, जाहिदा, रोहित बोहरा के इंटरकॉल को भी रिकॉर्ड किया गया। 04 अगस्त को जाहिदा का फोन टेप किया गया था। गौरतलब है कि पायलट कैम्प भी लगातार गहलोत सरकार पर असंवैधानिक तरीके से फोन टैपिंग के आरोप लगा रहा है।

See also  भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा गाज़ीपुर बार्डर को कार्यशैली बनाये किसान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...