नई दिल्ली। भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बल्ला जमकर बोल रहा है। लगातार तीसरे मुकाबले में उन्होंने शतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लीड्स में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन रूट 121 रन बनाकर आउट हुए। यह इस कैलेंडर ईयर में उनके द्वारा लगाया गया छठा शतक था। भारत के खिलाफ सीरीज का तीसरा और साल का चौथा शतक रहा।
लीड्स टेस्ट में भारत को पहली पारी में महज 78 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने बड़ी बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त मेजबान टीम ने 8 विकेट पर 423 रन बना लिया था। पहली पारी के आधार पर अब इंग्लैंड के पास भारत के उपर 345 रन की बढ़त हो गई है। यहां से अब भारतीय टीम का मैच में वापसी करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। इंग्लैंड के पास दूसरी पारी में भारत को जल्दी आउट कर पारी से मैच जीतने का मौका हो सकता है।
रूट ने इस कैलेंडर ईयर में जमाया छठा शतक
बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में जो रूट अब दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। यह उनका छठा टेस्ट शतक था और इसके साथ वह पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के करीब पहुंच गए। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 7 शतक पोंटिंग के हैं। रूट ने छठा शतक बनाकर साल 2005 में पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी कर ली। साल 2017 में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी ऐसा कर चुके हैं।
भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में शतक
रूट ने एक कैलेंडर ईयर में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का भी रिकार्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज एवरटन वीक्स, क्लाइव लायड, शिवनारायण चंद्रपाल, श्रीलंका के अरविंदा डिसिल्वा और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी कर ली। इन सभी ने भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार टेस्ट शतक बनाया था।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- एक कैलेंडर ईयर में 6 शतक
- जो रूट ने 3 टेस्ट में 3 शतक
- ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
- लगाने वाले तीसरे अंग्रेज भी बने