Home Breaking News जो वर्तमान में स्थिति है इससे बदतर व खराब कभी नहीं हुई अब से पहले ग्रेटर नोएडा के सेक्टरो की स्थिति- आलोक नागर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

जो वर्तमान में स्थिति है इससे बदतर व खराब कभी नहीं हुई अब से पहले ग्रेटर नोएडा के सेक्टरो की स्थिति- आलोक नागर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में कई अन्य प्रकार की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन मुख्य कार्यपालक महोदय के नाम दिया
इस मौके पर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में सेक्टर वासी काफी समस्याओं से पिछले कई महीने से परेशान है अधिकारियों के बार-बार दौरे होते हैं गाड़ी का तेल खर्च करते हैं और फॉर्मेलिटी पुरी कर निकल जाते हैं लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई रहती हैं सेक्टर की समस्याएं काफी ऐसी हैं जो पिछले कई महीनों से लगातार शिकायत की जा रही है जिसकी कई बार शिकायत संबंधित अधिकारी से की गई लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ जैसे कि-

1- सिविल विभाग – गेट नंबर 2 जे ब्लॉक की बाउंड्री वॉल पिछले 1 साल से टूटी हुई है जिसकी कई बार शिकायत की गई है जहां से पड़ोस के गांव के आवारा पशु सेक्टर में प्रवेश करते हैं और सेक्टर में गंदगी और नुकसान पहुंचाते हैं

पिछले कई वर्षों से चली आ रही सीवर और ड्रेन की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है सीवर और ड्रेन की सफाई का कार्य चला था लेकिन आधा अधूरा होकर खत्म हो गया प्रॉपर तरीके से सफाई नहीं हुई हल्की सी बारिश में ही सेक्टर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है

सेक्टर में ज्यादातर खाली प्लॉट है जिसमें बड़ी-बड़ी घास जंगल जैसी स्थिति प्लॉट की हो गई है जिसमें पड़ोस में रहने वाले परिवार आए दिन कीटनाशक सांप बिच्छू निकलकर दूसरे मकानों में जा रहे हैं जिससे पड़ोस में रह रहे परिवारों में भय की स्थिति बनी हुई है इसलिए सभी खाली प्लॉटों की जल्द से जल्द साफ सफाई कराई जाए

See also  छेड़छाड़ मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज

2 – हेल्थ विभाग – सेक्टर में सफाई ना के बराबर हो रही है एक एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी झाड़ू सेक्टर में प्रॉपर तरीके से हर ब्लॉक में नहीं लग पाती है जिससे सेक्टर में गंदगी के ढेर लगे रहते हैं ना ही सेक्टर में प्रॉपर तरीके से लारवा दवाई का छिड़काव किया जा रहा है जिसके चलते मच्छर कीटनाशक बहुत हो रहे हैं

3 उद्यान विभाग – सेक्टर के पार्कों में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है ज्यादातर पार्कों कि पिछले कई महीनों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है जिसके कारण पार्कों में असामाजिक तत्वों घूमते हैं ग्रीन बेल्ट की स्थिति काफी खराब है पेड़ों की छंटाई ना होने की वजह से सेक्टर की ज्यादा स्ट्रीट लाइट ढक गई है जिससे की रोशनी नीचे तक नहीं आ पाती है गलियों में अंधेरा रहता है

4 – इलेक्ट्रीशियन विभाग – सेक्टर की ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है और ज्यादातर लाइटें पेड़ों की टहनियों में छिप गई हैं जिससे की रोशनी नीचे तक नहीं आ पाती है और गलियों में अंधेरा बना रहता है और कई जगह सेक्टर में स्ट्रीट पोल कि केवल अंडरग्राउंड न होने के बावजूद बाहर से ही ओपन पड़ी हुई है जिससे आए दिन खतरा बना रहता है
सेक्टर में स्ट्रीट लाइटों को चेंज कर एलईडी लाइटें लगाई जाए

5 – सेक्टर के अंदर खाली प्लॉट में रह रही लेवर का सत्यापन कराया जाए या उनको खाली कराया जाए इसके कारण सेक्टरों में चोरी की वारदातें सेक्टर में बढ़ रही है उन पर विराम लग सके और जो सेक्टर में खाली प्लॉट हैं जिनमें जंगल खड़ा हुआ है उन सभी मालिक को नोटिस भेजकर प्लॉटों को साफ कराया जाए

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...