Home Breaking News जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

Share
Share

जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह भीषण दुर्घटना हो गई। ट्रक की टक्कर से कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर पांचों मृतकों की शिनाख्‍त की और परिजनों को सूचित किया तो सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं हादसे के बाद ब्रेजा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी पांचों शवों को कार से निकालने के बाद क्रेन बुलाकर कार को थाने पहुंचा दिया। वहीं हादसे के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

पुलिस के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह (45), हौसला प्रसाद (54), अनुग्रह प्रताप सिंह (17) पुत्र विवेक सिंह, छोटू सिंह (17) पुत्र सुशील सिंह, प्रभु देव (14) पुत्र विवेक सिंह, राजवीर सिंह (18) ब्रेजा गाड़ी से चंदौली बरात में गए थे। जहां से सभी भोर में बांकी सिकरारा आने के लिए निकले थे। हादसे में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, अनुग्रह प्रताप सिंह, छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मृत दो बच्चे अनुग्रह सिंह (17) व भाई प्रभुदेवा सिंह (14) सरायडेंगुर थाना मुंगराबादशाहपुर के निवासी हैं, वे दोनों अपने ननिहाल आये हुए थे। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को भी पकड़ने के बाद जमकर पीट दिया। पिटाई के बाद ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और लोगों की प‍कड़ से बचाते हुए पुलिस ने आरोपित चालक को रेहटी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक फिजाल अहमद (37) निवासी, महनपुर, बरेली ट्रक पर गिट्टी लादकर बरेली से वाराणसी जा रहा था।

सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक परिवार के लोग दुल्हन की विदाई कराकर ब्रेजा कार से वाराणसी से आ रहे थे। त्रिलोचन बाजार से आगे असबरनपुर के पास जौनपुर की ओर से जा रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में एक घायल हो गया। मौके पर मौजूद एसओ जलालपुर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मृतकों के बारे में पूरी जानकारी के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जानकारी होने के बाद एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार दुर्घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

See also  उत्तराखंड में 15 जून तक के लिए बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानिए नई गाइडलाइन
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...