Home Breaking News झूठा रेप केश दर्ज करा पैसे ठगने वाली महिला के खिलाफ मुरादाबाद सीओ ने द‍िए जांच के आदेश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

झूठा रेप केश दर्ज करा पैसे ठगने वाली महिला के खिलाफ मुरादाबाद सीओ ने द‍िए जांच के आदेश

Share
Share

मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी अंसार ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि एक महिला दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के बाद पैसा वसूलने का काम करती है। इस शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर एसएसपी पवन कुमार ने ठाकुरद्वारा सीओ डॉ. अनूप कुमार को जांच के आदेश दिए थे। बुधवार को पीड़ित एक बार फिर सीओ ठाकुरद्वारा कार्यालय में पेश हुआ। इस दौरान सीओ ने पीड़ित की बात सुनने के बाद विवेचक को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए, जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

नरमू के मंडल अध्यक्ष आरके बाली सेवानिवृत्त : रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर व नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष रोहित कुमार बाली बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद नरमू अध्यक्ष पद खाली हो गया है। सेवानिवृत्त होने पर रेलवे कर्मियों व नरमू के नेताओं जुलूस निकाल कर विदाई दी। साथ ही रेलवे कर्मचारियों ने रोहित कुमार बाली के कार्य की प्रशंसा की। रेलवे के ट्रेड यूनियन के नियम के अनुसार सेवानिवृत्त रेलवे मंडल के पदाधिकारी नहीं रह सकते हैं। रोहित कुमार बाली के सेवानिवृत्त होते ही नरमू अध्यक्ष के पद रिक्त हो गया है। नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि रोहित कुमार बाली के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष एके सिंघल कार्यवाहक अध्यक्ष का काम करेंगे। शीघ्र ही मंडलीय परिषद की बैठक बुलाकर मंडल अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर पौधरोपण : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के स्थापना दिवस सप्ताह के तहत महानगर मुरादाबाद में स्थित राम गंगा गोशाला कानून गोयान के निकट हाथी वाले मंदिर में कार्यकर्ताओं द्वारा गो सेवा कर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के पश्चात भद्रकाली मंदिर कानून गोयान में पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री मनोज व्यास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तीन साल बेमिसाल रहे।

See also  नोएडा के सेंट्रल जोन में जूते की फैक्ट्री और परचून की दुकान में लगी भीषण आग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...