Home Breaking News अवैध कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप सहित कार सवार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

अवैध कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप सहित कार सवार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

Share
Share

▪️नौबस्ता पुलिस ने की कार्यवाही 28 सीसी जब्त
रीवा:- जिले के चोरहटा थाना के नौबस्ता चौकी क्षेत्र में इंडिगो कार से नशीली कफ सिरप ले जाते हुए युवक को पुलिस ने पकड़ा, जबकि नौबस्ता पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, कि लाल रंग की इंडिगो कार क्रमांक एमपी 17 सीए 1182 से नौबस्ता की तरफ कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप अवैध रूप से बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है, तभी मुखबिर की सूचना के मुताबिक नौबस्ता चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर दी और जैसे ही लाल रंग की इंडिगो कार दिखी तो पुलिस ने धर दबोचा जिसमें से पुलिस को 100ml बाली 28 सीसी कोडीन युक्त सिरप बरामद हुई, तभी पुलिस ने वाहन सहित आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जिसमें से पकड़े गए आरोपी की पहचान रजनीश सिंह पटेल पिता तुरेंद्र सिंह पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी मध्येपुर के रूप में हुई है, साथ ही कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप की कीमत लगभग 6000 रुपए बताई जा रही है, साथ ही आरोपी को पकड़कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 038/21 धारा 8, 21, 24, 25, 25-A एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, एएसआई के एल बागरी, एएसआई सुखेंद्र सिंह बघेल, एएसआई धर्मेंद्र तिवारी, आरक्षक पंकज सिंह चौहान, रामलेखन पांडे, मनीष कुमार पांडे, रविशंकर द्विवेदी, मनीष मौर्य, अर्जुन कुशवाहा, अयोध्या प्रसाद प्रजापति, सुनील पुरी की सराहनीय भूमिका रही।
साथ ही आपको बता दें कि इन दिनों नौबस्ता पुलिस बड़ी ही सक्रियता से कार्यवाही कर रही है, पुलिस की लगातार कार्यवाही उसे क्षेत्र में अमन-चैन का वातावरण छाने लगा है, वही नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार के भय से अपराधी प्रवृत्ति के लोग विलो में छिपने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

See also  डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डीएम के दौरे से अस्पताल में हड़कंप,कोविड-19 की रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है जिला प्रशासन
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...