नोएडा। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी( के लिए परीक्षा शनिवार को जनपद में नौ केंद्रों पर परीक्षा केंद्र आयोजित की जाएगा। परीक्षा के लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी इंतजाम कर लिए गए हैं। परीक्षा को सुचारू रुप से संपन्न कराने के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएस) की ओर से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इसके लिए नौ केंद्र बनाएं गए हैं। जहां शनिवार और रविवार को विभिन्न विषयों में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। करीब पांच हजार बच्चें इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा को देखते हुए दो जोनल मजिस्ट्रेट 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में सम्पन होगी। संक्रमण के चलते एक कमरे में 24 अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में बैठेंगे। परीक्षा को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- टीजीटी के लिए परीक्षा के लिए
- परीक्षा केंद्र आयोजित किये जायेंगे
- शनिवार को जनपद में नौ केंद्रों पर