वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप फिर से निर्वाचित होने के प्रयास में चुनाव हारने वाले अमेरिका के 11वें राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले 10 राष्ट्रपतियों को फिर से निर्वाचित होने की कोशिश में हार का सामना करना पड़ा है। रिचर्ड निक्सन के त्यागपत्र के बाद राष्ट्रपति बनने वाले गेराल्ड फोर्ड को भी 1976 के चुनाव में नाकामी हाथ लगी थी। दोबारा निर्वाचन की कोशिश में हार का मुंह देखने वाले आखिरी राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश थे।
1992 के चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड 1888 में चुनाव हार गए थे। लेकिन चार वर्ष बाद उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बेंजामिन हैरिसन को हराकर सत्ता में वापसी की। वे अमेरिका के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिनका दो कार्यकाल लगातार नहीं है। इस सूची में उन राष्ट्रपतियों को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने अगले चुनाव के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने से इन्कार कर दिया था।