नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। जनपद में सड़क हादसों में लगातार व्रद्धि हो रही है। शुक्रवार रात्रि तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलंदशहर-जेवर मार्ग पर तेज़ रफ़्तार एक ट्रक बुलंदशहर की तरफ से ककोड़ की ओर जा रहा था। सिखेड़ा गांव के पास ट्रक ने सामने से आ रही दो बाइकों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक झाझर और सिखेड़ा गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्ज़े में ले लिया है। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। वहीं मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।