Home Breaking News ट्रेनों का दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर परिचालन शुरू…
Breaking Newsबिहारराज्‍य

ट्रेनों का दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर परिचालन शुरू…

Share
Share

पटना। बिहार के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बाढ़ के कारण करीब एक महीने से बाधित ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम से इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पुर्नबहाल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह माल गाड़ी का स्पीड ट्रायल किया गया था।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के कई स्थानों पर रेल पटरी के पास बाढ का पानी आने के कारण 24 जुलाई से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था।
कुमार ने बताया कि पूर्व में अधिसूचित ट्रेनें अब अपने नियमित मार्ग से होकर चलेगी। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को अमृतसर से खुलकर 22 अगस्त को जयनगर पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर- जयनगर स्पेशल अब अपने नियमित मार्ग से चलकर जयनगर तक जाएगी।
इसी तरह 20 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलकर 22 अगस्त को दरभंगा पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल अब अपने नियमित मार्ग से चलकर दरभंगा तक जाएगी।
इसके साथ ही 22 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, गाड़ी संख्या 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एवं जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर- अमृतसर स्पेशल भी अपने निर्धारित मार्ग से होकर चलेगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार में बाढ़ से 16 जिलों की 81 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है।

See also  होटल में रूम बुक कर लगा देते थे कैमरा, फिर खेलते थे ब्लेकमेलिंग का खेल, ऐसे किये गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...