Home Breaking News डायबिटीज के मरीज रोजाना खाएं इतनी मात्र में यह फल, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

डायबिटीज के मरीज रोजाना खाएं इतनी मात्र में यह फल, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

Share
Share

नई दिल्ली। आजकल की लाइफस्टाइल में डायबिटीज आम बीमारी बन गई है। यह बीमारी रक्त में शर्करा स्तर बढ़ने से होती है। इस स्थिति में अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन निकलना बंद हो जाता है। हालांकि, टाइप 1 डायबिटीज में अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन कम मात्रा में निकलता है। विशेषज्ञों की मानें तो इस रोग में शुगर कंट्रोल मुश्किल काम होता है। इसके लिए व्यक्ति को डेडिकेटेड होना पड़ता है। लापरवाही बरतने पर कई प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो रोजाना इतनी मात्रा में बेरीज का सेवन जरूर करें। कई शोधों में बताया गया है कि बेरीज के सेवन से बढ़ते शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

बेरीज

बेरीज में विटामिन सी, पोटैशियम,फ्लेवोनॉयड, विटामिन सी, एंथोसियानि घुलनशील और अघुलनशील फाइबर, फाइटोकेमिकल, फोलेट, केंफेरॉल समेत कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होते हैं। इसके लिए बेरीज को पावरहाउस भी कहा जाता है। इसके सेवन से कब्ज, मोटापा, मधुमेह, कैंसर आदि रोगों में आराम मिल सकता है।

ncbi.nlm.nih.gov की एक शोध में बेरीज के फायदे को विस्तार से बताया गया है। इस शोध में यह भी बताया गया है कि डायबिटीज के मरीजों को रोजाना कितनी मात्रा में बेरीज का सेवन करना चाहिए। इस शोध की मानें तो बेरीज में फाइटोकेमिकल्स के गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण को फाइटोकेमिकल्स कहा जाता है।

See also  हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया, यूपी में ये पहले कभी देखने को नहीं मिला: सीएम योगी

आसान शब्दों में कहें तो बेरीज में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-डायबिटिक के गुण पाए जाते हैं, जो डायबिटीज रोग में गुणकारी साबित होते हैं। इसके सेवन से मधुमेह को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। शोध में डायबिटीज के मरीजों को रोजाना 40 से 250 ग्राम (औसतन 100-150 ग्राम) बेरीज का सेवन करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...