Home Breaking News डिबाई की अस्थाई गौशाला का डीएम ने निरीक्षण कर नेपीअर घास लगाने के दिये निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

डिबाई की अस्थाई गौशाला का डीएम ने निरीक्षण कर नेपीअर घास लगाने के दिये निर्देश

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : डिबाई विकासखंड के अंतर्गत गांव तलवार में संचालित अस्थाई गौशाला में गौवंशो के लिए हरा चारा, भूसा, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। गौशाला में 90 गौवंश संरक्षित मिले। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत गौवंशो की ईयर टैगिंग करायी जाए तथा नए गौवंश के प्राप्त होने पर उसकी रजिस्टर में एंट्री की जाए तथा ईयर टैगिंग करते हुए उसके स्वास्थ्य के संबंध में भी विस्तृत जानकारी रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिये। गौशाला में रजिस्टर का अवलोकन करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी को गौवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार दिए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ग्राम सभा की भूमि को टीम लगाकर अवैध कब्जा मुक्त कराये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी डिबाई को दिये। इसके साथ ही ग्राम सभा की भूमि के चारों और पौधरोपण करते हुए गौवंशो के लिए हरा चारे की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।
वर्तमान में जनपद के 92 गोशाला में गोवंश के हरा चारा हेतु मनरेगा योजना के अंतर्गत नेपीअर घास लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने गोशाला में गोबर से बर्मी कंपोस्ट खाद बनाए जाने के भी निर्देश दिए।

इस मौके पर सीडीओ अभिषेक पांडेय, उप जिलाधिकारी डिबाई मोनिका सिंह, बीडीओ, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  नोएडा: ‘भैया ने मेरे साथ गलत हरकत की’, स्कूल में लड़की के साथ स्टाफ ने किया डिजिटल रेप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...