नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : खुर्जा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने खुर्जा कोतवाली देहात का औचक रूप से निरीक्षण करते हुए कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा रिकॉर्डिंग संरक्षित किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों का फोकस हवालात, प्रवेश द्वार पर रखा जाए जिससे कोतवाली में आने वाले लोगों एवं हवालात में बंद बंदियों पर निगरानी रहे। उन्होंने बरामदे में 1 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के क्रम में कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण करते हुए पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की। इसके साथ ही कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी अवलोकन किया गया। कोतवाली में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए। उन्होंने कहा कि कोतवाली में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण गुणवत्ता के साथ किया जाए।