Home Breaking News डीएम की अध्यक्षता में शासन के नवीन निर्धारित 35 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम की अध्यक्षता में शासन के नवीन निर्धारित 35 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन के नवीन निर्धारित 35 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गोल्डन कार्ड के प्रभारी एसीएमओ सुष्पेन्द्र का वेतन रोकने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों से उनका गोल्डन कार्ड बना होने की जानकारी ली जाए, यदि उनके पास गोल्डन कार्ड नहीं है तो उनके कार्ड बनवाए जाए। साथ ही सभी संपूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में गोल्डन कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाए। साथ ही आयुष्मान आयुष्मान मित्रों को गोल्डन कार्ड बनवाए जाने का लक्ष्य देते हुए गोल्डन कार्ड में प्रगति लाई जाए कम प्रगति वाले आयुष्मान मित्रों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाए। बैठक में दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन की समीक्षा करते हुए करते हुए निष्क्रिय समितियों को अभी तक निरस्त नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने एसएमआई दुग्ध विकास के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए,

राजकीय बालिका छात्रावास के संबंध में पत्रावली को समय के अंतर्गत प्रस्तुत नही करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रमसा लेखाकार गंगा शरण का वेतन रोकने के निर्देश डीआईओएस को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सहकारी देय एवं एनपीए वसूली में प्रगति की समीक्षा करते हुए *एनपीए वसूली कम पाए जाने तथा एआर कॉपरेटिव को वसूली की पूर्ण जानकारी न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हैं एआर कोऑपरेटिव का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

See also  चीनी सेना के और पीछे हटने को लेकर करीब 14 घंटे चली सैन्य कमांडरों के बीच मैराथन बैठक...

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की योजना में किश्त जारी होने के उपरांत कोई निर्माण कार्य नहीं रुके इसका सत्यापन सचिव द्वारा कराया जाए। राशन की रिक्त दुकानों के आवंटन की समीक्षा करते हुए डीएफओ को शीघ्र दुकानो का आवंटन करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि 1 माह से अधिक कोई भी राशन की दुकानों का आवंटन सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना की समीक्षा करते हुए प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि एमओआईसी के माध्यम से बेटी के पैदा होने तथा पूर्ण टिकाकरण के उपरांत डाटा को फीडिंग कराया जाए। विद्यालय के निरीक्षण में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए गए। छात्रवृत्ति पूर्व दशम, दशमोत्तर में प्रगति लाये जाने के भी निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...