नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिये जाने के लिए स्थल का चिन्हांकन करते हुए मास्टर ट्रेनर, मतपेटिका आदि की व्यवस्था करते हुए प्रशिक्षण दिलाया जाये जिससे मतदान को सकुशल, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराया जा सके। आरओ, एआरओ के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि आरओ एवं एआरओ अपने दायित्व से संबंधित सभी जानकारी लेते हुए निर्वाचन को सुरक्षित, सकुशल सम्पन्न करायें। इसके साथ ही समस्त प्रपत्रों की जानकारी भी प्राप्त कर लें जिससे निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। यह भी निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों का पूर्व से निरीक्षण करते हुए बिजली, पानी आदि समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में निर्वाचन से संबंधित निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिये गये। वाहनों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि मतदान हेतु वाहनों की मांग के अनुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। निर्वाचन हेतु पर्याप्त मात्रा में कैमरों की उपलब्धता हेतु कैमरा की दुकान का नाम, मालिक का नाम, मोबाइल नम्बर सहित सूची तैयार की जाये तथा शत प्रतिशत कैमरों को सक्रिय होने का प्रमाण पत्र लिया जाये। यदि कोई कैमरा खराब है तो उसे सही कराया जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन हेतु अपने विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर सहित वर्तमान में कार्यरत का सत्यापन करते हुए सूची समय से उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्वाचन संबंधी कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सौंपे गये दायित्वों को समय से पूर्ण करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी, डीडीओ, नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।